मुश्किलों से घिरे एसडीसी बैंक का कॉस्मोस बैंक में हुआ विलय
Last Updated 27 Sep 2023 09:40:05 AM IST
कॉस्मोस बैंक ने मंगलवार को कहा कि साहबराव देशमुख सहकारी (एसडीसी) बैंक का उसमें विलय हो गया है।
|
कॉस्मोस बैंक ने एक बयान में इस विलय की घोषणा करते हुए कहा कि यह एक स्वैच्छिक विलय है और इससे बैंक के खाते में 143.40 करोड़ रुपये की अतिरिक्त जमा आ जाएगी। इस विलय के साथ कॉस्मोस बैंक की मुंबई में शाखाएं बढ़कर 50 हो गई हैं।
इस विलय को कड़ी प्रतिस्पर्द्धा की वजह से छोटे सहकारी बैंकों के लिए पैदा हुई मुश्किल के नतीजे के तौर पर देखा जा रहा है। कॉस्मोस ने भी बयान में इस बात का जिक्र किया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कॉस्मोस बैंक में एसडीसी बैंक के विलय को मंजूरी दे दी है। उसने जुलाई, 2022 में एसडीसी बैंक पर बंदिशें लगाई थीं जिनमें ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा भी तय कर दी गई थी।
| Tweet |