भारतीय मूल के Vaibhav Taneja बने Tesla के CFO

Last Updated 08 Aug 2023 10:15:00 AM IST

भारतीय मूल के वैभव तनेजा को टेस्ला का नया मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) बनाया गया है। कंपनी के पिछले वित्त प्रमुख जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn) के पद छोड़ने के बाद यह घोषणा की गई।


वैभव तनेजा (फाइल फोटो)

वैभव तनेजा (45) को शुक्रवार को अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक कार कंपनी का सीएफओ बनाया गया। वह कंपनी के मुख्य लेखा अधिकारी (सीएओ) की भूमिका भी निभाते रहेंगे।

एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी के साथ किरखोर्न के 13 साल के कार्यकाल को कंपनी ने ‘जबरदस्त विस्तार और वृद्धि’’ का दौर बताया।

तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला के सीएओ और मई, 2018 से कॉरपोरेट नियंत्रक के रूप में काम कर रहे हैं। वह इससे पहले प्राइसवाटर हाउसकूपर्स में भी काम कर चुके हैं।

वैभव तनेजा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से Commerce की डिग्री हासिल की है। वैभव तनेजा के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में अकाउंटेंसी की पढ़ाई की और 2016 में अकाउंटेंट बने।

बता दें, टेस्ला ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn) ने सोमवार को अपने  LinkedIn एकाउंट पर  Tesla के सीएफओ के पद से हटने की घोषणा करते हुए कहा, "आज सुबह टेस्ला ने घोषणा की कि मैं मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका से हट गया हूं, हमारे मुख्य लेखा अधिकारी, वैभव तनेजा ने मेरी जगह ली है।"

बताया जा रहा है कि टेस्ला ने निकट भविष्य में अपने ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स श्रृंखला को देश में लाने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा की है।

मस्क ने जून में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान कहा था कि वह अगले साल भारत का दौरा करेंगे।

मस्क ने मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बाद बातचीत में संवाददाताओं से कहा, "उन्हें वास्तव में भारत की परवाह है क्योंकि वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हम यह करने का इरादा रखते हैं और सिर्फ सही समय का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।"

 

समय लाइव डेस्क/भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment