Nifty का नया All Time High, 19,851 अंक दर्ज

Last Updated 19 Jul 2023 05:17:39 PM IST

शेयर बाजार में उछाल जारी है। बुधवार को भी निफ्टी में 83 अंकों की बढ़त देखी गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि मंगलवार को भी निफ्टी में तेज उछाल देखने को मिला था।


Nifty का नया All Time High

नागराज शेट्टी ने कहा कि पॉजिटिव रुख के साथ बाजार खुलते ही और ऊपर चला गया। न्यू ऑल टाइम स्तर 19,851 दर्ज किया गया और बाजार नई ऊंचाई से नीचे चला गया। सेशन के मध्य से लेकर बाद में और कारोबार खत्म होने तक तेज उछाल आया और निफ्टी ऊंचे स्तर पर बंद हुआ।

उन्होंने कहा कि बाजार की यह गतिविधि निफ्टी के लिए 19,850 के स्तर पर कड़े प्रतिरोध जोन का संकेत देती है। उच्च/बाधाओं पर छोटे निगेटिव पैटर्न की पुष्टि नहीं हो रही है और प्रतिरोधों से किसी भी उचित गिरावट का अभाव है। निफ्टी में बुनियादी तेजी बरकरार है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के 19800-19850 के स्तर से ऊपर जाने की उम्मीद है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मौजूदा उच्च स्तर के बावजूद, घरेलू निवेशकों का भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास कम हुआ है। हालांकि, आज कुछ शुरुआती मुनाफावसूली हुई, लेकिन ऑटो और आईटी को छोड़कर सभी प्रमुख क्षेत्रों में खरीदारी देखी गई, जिससे बाजार में आत्मविश्वास के साथ सुधार हुआ। वैश्विक मुद्रास्फीति में नरमी की उम्मीद में वैश्विक बाजार तेजी को राहत दे रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment