भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए अगले 25 वर्षों में आर्थिक वृद्धि 7.6% सालाना होनी चाहिए : आरबीआई रिपोर्ट

Last Updated 18 Jul 2023 08:18:54 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के जुलाई के बुलेटिन में कहा गया है कि विकसित अर्थव्यवस्था (Developed Economy) बनने के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी (GDP) को अगले 25 वर्षों में सालाना 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की जरूरत है।


जीडीपी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के जुलाई के बुलेटिन में कहा गया है कि विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी को अगले 25 वर्षों में सालाना 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की जरूरत है।

सोमवार को जारी केंद्रीय बैंक के मासिक बुलेटिन के अनुसार, भारत की प्रति व्यक्ति आय वर्तमान में 2,500 डॉलर अनुमानित है, जबकि विश्व बैंक के मानकों के अनुसार, उच्च आय वाले देश के रूप में वर्गीकृत होने के लिए इसे 2047 तक 21,664 डॉलर से अधिक होना चाहिए।

विश्‍व बैंक के वर्गीकरण के अनुसार, 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय 13,205 डॉलर या उससे अधिक वाले देश को उच्च आय वाले देश के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

आरबीआई बुलेटिन में कहा गया है, "इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, भारत के लिए आवश्यक वास्तविक जीडीपी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 2023-24 से 2047-48 के दौरान 7.6 प्रतिशत होगी।"

बुलेटिन में कहा गया है कि 2047-48 तक उच्च आय वाला देश बनने के लिए, नाममात्र के संदर्भ में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी को 10.6 प्रतिशत की सीएजीआर दर्ज करनी होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment