शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद शेयर बाजार सूचकांक में गिरावट

Last Updated 19 May 2023 12:00:35 PM IST

विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह जारी रहने और वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले लेकिन बाद में यह बढ़त बरकरार नहीं रह पाई और सूचकांकों में अस्थिरता देखने को मिली।


तीस शेयरों पर आधारित बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 205.08 अंक चढ़कर 61,636.82 अंक पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.2 अंक उछलकर 18,186.15 अंक पर खुला।

बहरहाल, बाद में दोनों सूचकांक अस्थिर हो गए और उनमें गिरावट आई। सेंसेक्स 48.29 अंक गिरकर 61,383.45 पर और निफ्टी 28.30 गिरकर 18,101.65 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, एनटीपीसी, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट देखी गई।

अमेरिकी बाजार में बृहस्पतिवार को अच्छी तेजी रही।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली बनी हुई है और उन्होंने बृहस्पतिवार को 970.18 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment