Jet Airways व उसके संस्थापक के 7 परिसरों पर CBI के छापे

Last Updated 06 May 2023 06:54:36 AM IST

CBI ने केनरा बैंक (Canara Bank0 से संबंधित 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले (Canara Bank fraud case) में शुक्रवार को जेट एयरवेज (Jet Airways0 और इसके संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goel) के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


Jet Airways व उसके संस्थापक के 7 परिसरों पर CBI के छापे

CBI ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता और एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के लिए बोली जीते जाने के बाद कंपनी पुनरुज्जीवित किये जाने की प्रक्रिया में थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment