बांड, शेयर, MF में मोदी का कोई निवेश नहीं

Last Updated 10 Aug 2022 09:28:17 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ रुपए की संपत्ति है और इनमें अधिकांश बैंकों में जमा राशि है। हालांकि उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है, क्योंकि उन्होंने गांधीनगर में अपने हिस्से की एक जमीन दान कर दी थी।


बांड, शेयर, MF में मोदी का कोई निवेश नहीं

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट पर दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, मोदी का बॉन्ड, शेयर या म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं है, लेकिन उनके पास सोने की चार अंगूठी हैं, जिनकी कीमत 1.73 लाख रुपए है।

मोदी की चल संपत्ति एक साल पहले के मुकाबले 26.13 लाख रुपए बढ़ी, लेकिन उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है, जिनकी कीमत वर्ष 2021 के 31 मार्च की स्थिति के अनुसार 1.1 करोड़ रुपए थी। पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक, 31 मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार मोदी के पास कुल 2,23,82,504 की कुल संपत्ति है।

मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने अक्टूबर, 2022 में एक आवासीय जमीन खरीदी थी और इसके वह तीन अन्य लोगों के साथ संयुक्त रूप से स्वामी थे तथा इनमें सभी की बराबर की हिस्सेदारी थी।

इस 25 प्रतिशत पर उनका मालिकाना हक नहीं है, क्योंकि उसे दान कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री के पास 31 मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार कुल नकद राशि 35,250 रुपए है और पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपए के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स और 1,89,305 रुपए की जीवन बीमा की पॉलिसी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment