जीएसटी : मई में 1.02 लाख करोड़ की वसूली

Last Updated 06 Jun 2021 01:16:34 AM IST

कोरोना की दूसरी लहर के कारण राज्यों द्वारा कड़े लॉकडाउन लगाए जाने के मद्देनजर कारोबारियों को रिटर्न भरने की अवधि बढ़ाए जाने के बीच इस वर्ष मई महीने के लिए 4 जून तक 102709 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है।


जीएसटी : मई में 1.02 लाख करोड़ की वसूली

कोरोना की पहली लहर के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ है।

कारोबारियों को रिटर्न भरने के लिए दी गई छूट और इस महीने के लिए अंतिम आंकड़े आने पर राजस्व में और बढ़ोतरी होगी क्योंकि पांच करोड़ रुपए तक के कारोबारियों को इस वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह तक रिटर्न दाखिल करने की छूट दी गई है।

पांच करोड़ से अधिक के कारोबारियों को चार जून तक रिटर्न भरना था। मई में लगातार आठवें महीने जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा।

अक्टूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना हुआ है।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment