अडाणी पावर को मार्च तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Last Updated 06 May 2021 05:55:05 PM IST

विभिन्न कारोबार से जुड़े अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढने के कारण कंपनी लाभ में आयी है।


अडाणी पावर

अडाणी पावर ने बृहस्पतिवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,312.86 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की कुल आय 2020-21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में बढकर 6,902.01 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 6,327.57 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,269.98 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले 2019-20 में उसे 2,274.77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

अडाणी पावर की आय आलोच्य वित्त वर्ष में 28,149.68 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 27,841.81 करोड़ रुपये थी।

अडाणी पावर देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है। इसकी स्थापित तापीय बिजली क्षमता 12,410 मेगावाट है।

कंपनी के बिजली संयंत्र गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ में है। इसके अलावा कंपनी का गुजरात में 40 मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment