दिल्ली में कर्फ्यू लगाना नाकाफी लेकिन एक सही कदम : कैट

Last Updated 15 Apr 2021 03:55:55 PM IST

कैट की ओर से आज सुबह ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र भेजकर लॉक डाउन लगाने की मांग की गई थी। हालांकि अब वीकेंड कर्फ्यू का फैसला आने पर इसे पर्याप्‍त नहीं बताया है।


दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में वीक एंड कफ्र्य लगाने की घोषणा की जा चुकी है, ऐसे में कैट ने इस कदम को सही तो ठहराया है लेकिन नाकाफी बताते हुए कहा कि, "जिस तरह से बहुत तेजी से करोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उसके लिए एक बार कम से कम 10 दिन का लॉकडाउन लगाया जाना बहुत जरूरी है।" दरअसल कैट ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र भेजकर लॉकडाउन लगाने का आग्रह किया।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की, "कल दिल्ली में 18 हजार के लगभग करोना के मामले दर्ज किए गए जो बेहद चिंताजनक है और दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है।"

"हर रोज जिस तेज गति से यह आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं वो सभी के लिए चिंता जा विषय है और अब समय आ गया है की इस पर ठोस निर्णायक कदम उठाते हुए लॉकडाउन लगाने की जरूरत है और इस मामले में दिल्ली के सभी व्यापारी सरकार के साथ खड़े हैं।"

कैट ने इस मुद्दे पर शीघ्र ही दिल्ली के व्यापारी संगठनों की एक मीटिंग बुलाकर लॉकडाउन से जुड़े हर विषय पर विस्तृत विचार कर निर्णय लेगा, अगर जरूरी हुआ तो व्यापारी खुद भी अपनी दुकानें बंद करने का आह्वान भी कर सकते हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment