एक महीने में दूसरी बार फिर बाधित हुईं फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं

Last Updated 09 Apr 2021 01:36:02 PM IST

फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं शुक्रवार सुबह कुछेक घंटे के लिए फिर से प्रभावित हुईं।


फेसबुक और इंस्टाग्राम बाधित (प्रतिकात्मक फोटो)

यह एक महीने से भी कम समय के दरमियां दूसरी बार है, जब इन सोशल मीडिया साइट्स के लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इंस्टाग्राम और फेसबुक में लोगों का स्वागत जब 'सॉरी समथिंग वेंट रॉन्ग' से किया गया, तो लोगों ने ऑनलाइन आउटेज डिटेक्टर प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर का सहारा लिया और अपनी शिकायतें दर्ज कीं।

मशहूर डेपलपर जेन वॉन्ग ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इस आउटेज का प्रभाव फेसबुक के इंटरनल वेबसाइट पर भी देखने को मिला है।

यहां तक कि इस दिन फेसबुक के आउटेज डैशबोर्ड में भी समस्याएं देखी गईं। हालांकि कुछ घंटे बाद दोनों की ही सेवाएं बहाल हो गईं।

19 मार्च को दुनियाभर में फेसबुक और इससे संबंधित ऐप्स व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम ने तकनीकि समस्याओं के चलते वैश्विक आउटेज का सामना किया था।

इस डाउन डिटेक्टर में इंस्टाग्राम में आ रही दिक्कतों को लेकर एक लाख से अधिक यूजर्स ने शिकायतें दर्ज की थीं, वहीं व्हाट्सऐप को लेकर आ रही परेशानियों को लेकर 25,000 से अधिक यूजर्स ने रिपोर्ट किया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment