गूगल ने लॉन्च किया एंड्रॉयड 12 डेवलपर प्रिव्यू 1.1
गूगल ने अपने एंड्रॉयड 12 डेवलपर के लिए प्रिव्यू '1.1' को लॉन्च कर दिया है।
गूगल ने लॉन्च किया एंड्रॉयड 12 डेवलपर प्रिव्यू 1.1 |
यह एक बहुत ही छोटा सा अपडेट है, जिसका मकसद ऐप डेवलपर्स द्वारा पहले पाए गए बग्स सहित कुछ मुद्दों को सुलझाना था। इससे प्राइवेसी, सिक्यूरिटी, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेस जैसी चीजों में बेहतरी आएगी।
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले से जिन्होंने इसे इंस्टॉल कर रखा है, उनके लिए इसे जारी कर दिया गया है। यह 5एमबी का एक छोटा सा डाउनलोड है।
एंड्रॉयड 12 डेवलपर प्रिव्यू '1.1' सिग्नल स्ट्रॉन्ग होने के बावजूद वाईफाई का बार-बार डिकनेक्ट होना जैसे कुछ मुद्दों को सुलझाता है। कुछ उिवाइसों में 'सिस्टम यूआई किप्स स्टॉपिंग' का मैसेज भी आ रहा था, इसे भी सुलझा लिया गया है।
अन्य समस्याओं में : बैटरी के अत्यधिक खर्च होने की वजह से पार्शियल वेक लॉक, फिंगरप्रिंट रीडर का सही से काम न करना, ऐप नोटिफिकेशन सेटिंग्स का इस्तेमाल करते वक्त इसका सही से काम न करना, डिवाइस के अपडेट होने के बावजूद सिस्टम यूआई का फ्रिज हो जाना, डिवाइस का रूक-रूककर रीबूट होना और यूजर्स द्वारा पिन की मदद से डिवाइस को अनलॉक करने के बाद भी उसका रीबूट होना।
| Tweet |