रुपया अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में 65 पैसे उछल कर 72.72 रुपए प्रति डॉलर पर रहा
Last Updated 03 Mar 2021 04:58:41 PM IST
दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर पर बने दबाव और घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में जारी तेजी से मिले समर्थन के बल पर रुपया आज अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में 65 पैसे उछल कर 72.72 रुपए प्रति डॉलर पर रहा।
रुपया अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में 65 पैसे उछल कर 72.72 रुपए प्रति डॉलर पर रहा |
पिछले सत्र में रुपया 73.37 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था।
रुपया आज 73.26 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका निचला स्तर भी रहा। सत्र के दौरान रुपया 72.71 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 65 पैसे मजबूत होकर 72.72 रुपए प्रति डॉलर पर रहा।
| Tweet |