भारत फॉर्ज को भारतीय सेना से मिला 178 करोड़ रुपये का ठेका
Last Updated 23 Feb 2021 02:58:29 PM IST
भारत फॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि उसे कल्याणी एम 4 वाहनों की आपूर्ति के लिये रक्षा मंत्रालय से 177.95 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
भारत फॉर्ज |
कंपनी ने कहा कि उसे भारतीय सेना के आपातकालीन खरीद कार्यक्रम के तहत संरक्षित वाहनों के लिये यह ठेका मिला है।
पुणे स्थित कंपनी ने देश में बख्तरबंद वाहनों के निर्माण के लिये वैश्विक एयरोस्पेस एवं प्रौद्योगिकी कंपनी पैरामाउंट ग्रुप के साथ सोमवार को एक समझौता किया।
कल्याणी एम 4 विविध भूमिका वाला मंच है, जो किसी भी प्रकार के इलाके में सैन्य बलों की विशिष्ट जरूरतों को पूरा कर सकता है।
| Tweet |