मुनाफावसूली से निवेशकों के डूबे 3.72 लाख करोड़
वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी, एनर्जी ,धातु, टेक रियलिटी, ऑटो आदि समूहों में हुई भारी मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में हुई दो फीसदी से अधिक की गिरावट के कारण सोमवार को निवेशकों के 3.72 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
मुनाफावसूली से निवेशकों के डूबे 3.72 लाख करोड़ |
सेंसेक्स आज 1145 अंक गिरकर 50 हजार अंक से नीचे 49744 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 306 अंक लुढ़क कर 14675.70 अंक पर आ गया।
बीएसई का सेंसेक्स 1145.44 अंक फिसलकर 49744.32 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 306.05 अंक गिरकर 14675.05 अंक पर आ गया।
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव कम देखा गया। बीएसई का मिडकैप 1.34 प्रतिशत उतरकर 19766.23 अंक पर और स्मॉल कैप 1.01 फीसदी गिरकर 19661.89 अंक पर रहा।
आज की बिकवाली के कारण बीएसई का बार पूंजीकरण 371889.82 करोड़ रुपए घटकर 20026498.14 करोड़ रुपए पर आ गया।
| Tweet |