खाद्य तेल का आयात घटाने व कृषि निर्यात बढ़ाने की जरूरत
Last Updated 21 Feb 2021 04:55:35 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाद्य तेलों के आयात को कम करने पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि कई कृषि उत्पादों को दुनिया को निर्यात किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (file photo) |
मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नीति आयोग की छठी प्रशासनिक परिषद की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्य तेलों के आयात पर लगभग 65,000 करोड़ रुपए खर्च होते हैं, जिसको लेकर किसानों के पास जाना चाहिए।
इसी तरह, कई कृषि उत्पाद हैं, जिनकी आपूर्ति न केवल देश, बल्कि दुनिया के लिए भी की जा सकती है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी राज्य अपनी कृषि-जलवायु क्षेत्रीय योजना रणनीति तैयार करें।
उन्होंने कहा कि कृषि से लेकर पशुपालन और मत्स्य पालन तक समग्र दृष्टिकोण अपनाया गया है।
परिणामस्वरूप कोरोना काल में भी देश के कृषि निर्यात में काफी वृद्धि हुई है।
| Tweet |