विदेशी बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है और प्रमुख संवेदी सूचकांक रोज नई उंचाई को छू रहे हैं।
|
सेंसेक्स मंगलवार को बड़ी बढ़त के साथ खुलने के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान 52,500 के ऊपर तक उछला। निफ्टी भी 15,400 के ऊपर तक चढ़ा। हालांकि बाद में रिकॉर्ड उंचे स्तर से थोड़ा फिसलकर दोनों सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स सुबह 10.26 बजे बीते सत्र से 182.41 अंकों यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 52,336.54 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 72.50 अंकों यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 15,387.20 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 245.90 अंकों की तेजी के साथ 52,400.03 पर खुला और 52,516.76 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 52,285.72 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 56.75 अंकों की बढ़त के साथ 15,371.45 पर खुला और 15,431.75 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,365.55 रहा।
जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार की रौनक बनी हुई है। एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिलने से सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं।
| | |
|