जनवरी 2021 में थोक मुद्रास्फीति की दर 2.03 फीसदी पर
सब्जी, आलू , प्याज और अनाज की आवक बढ़ने से गिरी कीमतों के कारण जनवरी 2021 में थोक मुद्रास्फीति की दर 2.03 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 3.52 प्रतिशत रहा था।
|
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मांलय के सोमवार को यहां जारी आकंड़ों के अनुसार दिसंबर 2020 में थोक मुद्रास्फीति कर दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।
आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2021 में खाद्य पदार्थ के दामों में गिरावट दर्ज की गयी है। बाजार में आवक बनी हुई है और मांग सामान्य है।
आलोच्य माह में मोटे अनाज की कीमतों में 7.34 प्रतिशत, धान में 0.12 प्रतिशत, गेंहू में 11.62 प्रतिशत, दाल में 22.04 प्रतिशत, प्याज में 32.53 प्रतिशत, बच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस में 14.96 प्रतिशत, पेट्रोल में 10.29 प्रतिशत और हाई स्पीड डीजल में 13.65 प्रतिशत की कमी आयी है। मांस मछली एवं अंडा के दामों में 1.76 प्रतिशत नीचे आये हैं।
इसी माह में फल के दाम 3.08 प्रतिशत, दूध के 3.56 प्रतिशत, तहन के 8.85 प्रतिशत और एलपीजी रसोई गैस के 2.68 प्रतिशत चढ़े हैं।
| Tweet |