बजट का असर: सेंसेक्स आज भी 750 अंको से अधिक उछला, निफ्टी 14,500 के पार

Last Updated 02 Feb 2021 10:38:05 AM IST

आम बजट के एक दिन बाद मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 750 अंकों से अधिक की तेजी हुई, जबकि एनएसई निफ्टी 14,500 के स्तर को पार कर गया।


इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 751.66 अंक या 1.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 49,352.27 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 222.65 अंक या 1.56 प्रतिशत बढकर 14,503.85 अंक पर पहुंच गया।    

सेंसेक्स में एचयूएल को छोड़कर सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।     

सेंसेक्स सोमवार को बजट में घोषित विभिन्न उपायों के चलते 2,314.84 अंक या पांच प्रतिशत बढकर 48,600.61 पर बंद हुआ था, इसी तरह निफ्टी 646.60 अंक या 4.74 प्रतिशत बढकर 14,281.20 पर पहुंच गया। सूचकांक में बजट के दिन यह अब तक की सबसे बड़ी बढोतरी है।      

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,494.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।      

अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment