सेंसेक्स निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान सुस्ती रही।
![]() |
सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा था। सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 91.99 अंको की गिरावट के साथ 49,177.33 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी पिछले सत्र से 10.40 अंकों की गिरावट के साथ 14,474.35 पर बना हुआ था।
इससे पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 49,228.26 पर खुला और 49,234.25 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,082.04 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 14,473.80 पर खुला और 14,487.35 तक चढ़ा। लेकिन जल्द ही फिसलकर 14,432.85 पर आ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा कोटक बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और टीसीएस में तेजी आई।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 486.81 अंक या एक प्रतिशत बढकर रिकॉर्ड 49,269.32 पर और निफ्टी 137.50 अंक या 0.96 प्रतिशत बढकर 14,484.75 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,138.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 55.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
| Tweet![]() |