सेंसेक्स में 250 अंकों की गिरावट

Last Updated 30 Jan 2018 06:18:35 PM IST

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 249.52 अंकों की गिरावट के साथ 36,033.73 पर और निफ्टी 80.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,049.65 पर बंद हुआ.


सेंसेक्स में गिरावट (फाइल फोटो)

देश के शेयर बाजारों में गिरावट के साथ बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.13 अंकों की गिरावट के साथ 36,277.12 पर खुला और 249.52 अंकों या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 36,033.73 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,291.82 के ऊपरी और 35,993.41 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.91 अंकों की गिरावट के साथ 17,591.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 255.56 अंकों की गिरावट के साथ 18,873.58 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 9.55 अंकों की गिरावट के साथ 11,095.60 पर खुला और 80.75 अंकों या 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 11,049.65 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,121.10 के ऊपरी और 11,033.90 के निचले स्तर को छुआ.



बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.74 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.22 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.10 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी).

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment