हीरो मोटोकार्प ने पेश की 200 सीसी बाइक

Last Updated 30 Jan 2018 04:19:21 PM IST

देश की सबसे बडी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकार्प ने एक नया माडल एक्सट्रीम 200आर आज पेश किया.


फाइल फोटो

कंपनी इसके जरिए प्रीमियम खंड में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है.

हीरो मोटोकार्प के प्रमुख वैश्विक उत्पाद आयोजना मालो ले मेसन ने संवाददाताओं को बताया कि नयी बाइक में 200 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है और यह इस साल अप्रैल में बाजार में उपलब्ध होगी.

उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस नये माडल के साथ प्रीमियम खंड में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाया है. इस साल की शुरुआत से ही कंपनी 150 सीसी व इससे अधिक क्षमता वाले प्रीमियम खंड पर ध्यान केंद्रित करेगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment