इनकम टैक्स रिटर्न में फर्जीवाड़ा

Last Updated 26 Jan 2018 06:26:49 AM IST

आयकर विभाग ने कई बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों के एक गिरोह का भांडाफोड किया जो आयकर रिटर्न वापसी की धोखाधड़ी में लिप्त बताए गए हैं.


आयकर रिटर्न वापसी की धोखाधड़ी का मामला

इनमें आईबीएम, वोडाफोन और इंफोसिस जैसी कंपनियों के कुछ कर्मचारी हैं. वे बेंगलुरू के एक चार्टर्ड अकांटेंट के साथ मिले हुए थे.

आयकर विभाग ने जारी बयान में कहा कि उसकी जांच इकाई ने उस सीए के भवन की छानबीन की. सीए का नाम नहीं बताया गया है पर विभाग ने कहा है कि उसने इस मामले में व्हाट्सऐप संदेश और विभिन्न ग्राहकों की ओर से रिटर्न के फर्जी दावों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

विभाग ने कहा कि उस सीए ने गृह सम्पत्ति के नुकसान के आधार पर रिफंड के फर्जी दावे डाल रखे थे. ऐसे रिटर्न की संख्या एक हजार है जो सम्मिलित तौर पर करीब 18 करोड़ रुपए के नुकसान के लिए रिफंड के दावे किए गए हैं.

विभाग ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि इन कर्मचारियों में आईबीएम, वोडाफोन, सैपलैब्स, बायोकॉन, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, सिस्को, थॉमसन रायटर्स इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियों के कर्मचारी शामिल हैं.’ विभाग ने बताया कि इनमें से कई लोगों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है.

पूछताछ में लोगों ने कहा कि सीए रिटर्न का 10 प्रतिशत बतौर शुल्क लेता था. उन्होंने सबूत के तौर पर कुछ व्हाट्सऐप संदेश भी दिखाए.

विभाग ने कहा, ‘कानून के आधार पर सीए तथा गलत रिटर्न दावा करने वालों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment