पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर इजाफा

Last Updated 25 Jan 2018 05:36:17 PM IST

दिल्ली और अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर इजाफा हुआ है.


(फाइल फोटो)

इंडियन ऑयल कॉर्प के डाटा के अनुसार, "राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 72.49 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो कि तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत अगस्त 2014 में 72.51 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी."

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.19 रुपये, मुंबई में 80.60 रुपये और चेन्नई में 75.18 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. तीनों शहरों में भी यह कीमत तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है.

उसी तरह, डीजल की कीमत भी इस हफ्ते लगातार रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ रही है. यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहा.

दिल्ली में गुरुवार को डीजल की कीमत 63.53 रुपये प्रति लीटर रही. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 66.20 रुपये, मुंबई में 67.65 रुपये और चेन्नई में 67.00 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई.

वैश्विक और स्थानीय कारकों से तेल के दामों में वृद्धि होती है. पेट्रोलियम निर्यातक कंपनियों के तेल उत्पादन में कमी और अत्यधिक मांग की वजह से भी प्राय: इसकी कीमतों में इजाफा होता है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल का आंकड़ा पार कर गुरुवार को 71.03 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment