जीएसटी से पहले कारें सस्ती, मकानों की बारी

Last Updated 16 Jun 2017 05:28:13 AM IST

जीएसटी लागू होने से कीमतों में कटौती का इंतजार कर रहे कार ग्राहकों को रिझाने के लिए वाहन और रीयल एस्टेट कंपनियों ने कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है.


जीएसटी से पहले कारें सस्ती

वाहन कंपनियों ने जहां कीमतों में 25000 रुपए से लेकर 2.50 लाख रुपए तक की छूट दी है वहीं जीएसटी लागू होने के बाद मकान भी सस्ते हो जाएंगे.

जीएसटी लागू होने के ठीक 15 दिन पहले वाहन कंपनियों ने अनेक आकषर्क छूटों की पेशकश की हैं. मारुति, हुंडई, होंडा, निसान, महिंद्रा व फोर्ड सहित सभी प्रमुख वाहन कंपनियों ने विभिन्न योजनाओं की पेशकश की है जो कि सिर्फ जून के लिए वैध होंगी. मारुति सुजुकी के डीलर 25000 रुपए से 35000 रुपए तक की छूट की पेशकश कर रहे हैं. सबसे अधिक छूट तो कंपनी की कार आल्टो पर दी जा रही है. इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी गाड़ी स्कार्पियो व एक्सयूवी 500 पर 27000 रपए से लेकर 90000 रुपए की छूट दे रही है. यह छूट 30 जून तक है.

हुंडई के डीलर एलीट आई20 व एक्सेंट पर 25,000 रुपए, सेंताफी पर 2.5 लाख रुपए तक के दायरे में छूट दे रहे हैं. कंपनी इयोन, ग्रेंड आई10 व वरना पर भी छूट दे रही है. होंडा कार्स इंडिया ब्रायो पर 14500 रुपए तक, अमेज पर 50000 रुपए, जैज पर 17000 रुपए व बीआरवी पर 60000 रुपए की छूट दे रही हैं. फोर्ड इंडिया अपनी इकोस्पोर्ट, एस्पायर व फिगो पर 30000 रुपए तक की छूट दे रही है.

इसी तरह जापानी कंपनी निसान के डीलर एसयूवी टेरेनो पर 80000 रुपए तक व छोटी कार माइक्रा पर 25000 रुपए तक की छूट दे रहे हैं. उधर सरकार ने कहा कि देश में वस्तु एवं सेवा कर लागू होने पर फ्लैट एवं कॉम्पलेक्स के निर्माण पर सेवा कर की दर 12 प्रतिशत होगी जो वर्तमान में लग रहे कई करों की तुलना में कम है इससे जीएसटी लागू होने के बाद मकान और फ्लैट खरीदने वालों को कम रकम का भुगतान करना पड़ेगा.

बिल्डरों के झांसे में न आएं ग्राहक : वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस संबंध में शिकायतें मिली हैं कि जिन लोगों ने फ्लैट बुक करा रखा है और आंशिक भुगतान कर चुके हैं उन्हें एक जुलाई से पहले पूरा भुगतान करने या फिर एक जुलाई के बाद अधिक कर चुकाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा जा रहा है अगर कोई बिल्डर ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment