सेंसेक्स में 190 अंकों की मजबूती

Last Updated 26 Apr 2017 05:53:03 PM IST

देश के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 190.11 अंकों की तेजी के साथ 30,133.35 पर और निफ्टी 45.25 की तेजी के साथ 9,351.85 पर बंद हुआ.


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (फाइल फोटो)

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.96 अंकों की तेजी के साथ 30,030.20 पर खुला और 190.11 अंक या 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 30,133.35 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,167.09 के ऊपरी और 29,968.57 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 17.85 अंकों की गिरावट के साथ 14,762.73 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 97.23 अंकों की गिरावट के साथ 15,282.66 पर बंद हुआ.



नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.60 अंकों की तेजी के साथ 9,336.20 पर खुला और 45.25 अंकों या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 9,351.85 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,367.00 के ऊपरी और 9,301.35 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 7 में तेजी रही. तेज खपत की उपभोक्ता वस्तुएं (2.04 फीसदी), ऑटो(1.01 फीसदी), बैंकिंग (0.82 फीसदी), वित्त (0.74 फीसदी) और धातु (0.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में रियल्टी (2.95 फीसदी), ऊर्जा (1.13 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.08 फीसदी), तेल एवं गैस (1.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी) प्रमुख रहे.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment