बाजार में रिकार्ड तेजी, सेंसेक्स 300700 पर पहुंचा, अब तक का रिकॉर्ड स्तर

Last Updated 26 Apr 2017 09:48:15 AM IST

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों तथा घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारण के बल पर बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को शुरूआती कारोबार में ही नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.


सेंसेक्स नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा (फाइल फोटो)

निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया.             
               
सेंसेक्स 86.96 अंक की बढ़त के साथ 30030.20 अंक पर खुला और 30071.61 अंक तक पहुंच गया.

कारोबार के दौरान का सूचकांक का पिछला उच्चतम स्तर 30024 अंक रहा था जो इसने चार मार्च 2015 को हासिल किया था. इसके अलावा इसी महीने के पहले सप्ताह में भी यह तीस हजार के पास पहुंचा था.

निफ्टी भी 29.60 अंक चढ़कर 9336.20 अंक पर खुला और 9343.15 अंक पर पहुंच गया. दोनों सूचकांकों की अधिकतर कंपनियों में तेजी रही. सेंसेक्स में विप्रो के शेयर सर्वाधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त में रहे. जबकि सिप्ला में 0.75 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही.

इससे पहले, मंगलवार को यह कारोबार के दौरान 9,309.20 अंक तक चला गया था.


  
धातु, बैंक तथा आईटी समेत सभी खंडवार सूचकांकों में तेजी रही.
   
कारोबारियों के अनुसार कुछ प्रमुख कंपनियों के वित्तीय परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के कारण धारणा को बल मिला. इसके अलावा वैश्विक बाजार
में मजबूत रूख का भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा. निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आज कर सुधारों की घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है.
   
एशिया के अन्य बाजारों में शुरूआती कारोबार में हांगकांग का हैंगसेंग 0.56 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.73 प्रतिशत तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.36 प्रतिशत मजबूत हुए.
 

 

वार्ता/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment