महिला उद्यमियों को राष्ट्रपति देंगे सीआईआई श्रेष्ठ उद्यमिता सम्मान

Last Updated 25 Apr 2017 04:17:49 PM IST

विपरीत हालात में उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली महिला उद्यमियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी श्रेष्ठ महिला उद्यमिता सम्मान प्रदान करेंगे.


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाईल फोटो)

सीआईआई की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी 27 अप्रैल को तेलंगाना की जयम्मा भंडारी, पश्चिम बंगाल की मणिका मजूमदार और महाराष्ट्र की कमल कुम्भार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साल 2017 के श्रेष्ठ महिला उद्यमिता सम्मान से नवाजा जायेगा.
   
सीआईआई के प्रवक्ता राजीव बलूनी ने बताया कि तेलंगाना में यौनकर्मी महिलाओं और उनके बच्चों को शिक्षित करने के मिशन में लगीं जयम्मा को लगभग 1000 महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराने के लिये सम्मानित किया जायेगा. स्वयं इस पेशे से निकल कर जयम्मा ने सात महिलाओं के साथ स्वयंसेवी समूह चैतन्य महिला मंडली का गठन कर यौनकर्मियों को शिक्षा के माध्यम से वैकल्पिक रोजगार के अवसर मुहैया कराने की मुहिम शुरू की थी. उनकी इस मुहिम से 4428 महिलायें और उनके बच्चों के जीवन में बदलाव आया है. संगठन ने इलाके के 3332 स्कूलों को अपने नेटवर्क से जोड़ कर बच्चों को पढ़ने के अवसर मुहैया कराये हैं.


   
इसी तरह गरीबी, बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को विवश होकर पारिवारिक हिंसा की शिकार रहीं मजूमदार  ने पश्चिम बंगाल में मानसिक तौर पर बीमार लोगों के लिये उल्लेखनीय कार्य किया. वह मनोरोगियों की सामुदायिक स्तर पर पहली प्रशिक्षित कांउसलर बनीं. उन्होंने स्थानीय निकायों के साथ मिलकर छोटे छोटे मनोचिकित्सा केन्द्र शुरू किये. लगभग 800 रोगियों की देखभाल का जिम्मा उठा रही मजूमदार ने 35 नगर निकाय क्षेत्रों में मनोचिकित्सा केन्द्र खोलकर 3000 मनोरोगियों की देखभाल की मुहिम चलायी है.
   
दिहाड़ी मजदूर की बेटी कुम्भार को महाराष्ट्र में छोटे कुक्कुट फार्म के जरिये 3000 जरूरतमंद महिलाओं  को कुक्कुट उत्पादों के कारोबार से जोड़ने के लिये इस सम्मान से विभूषित करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा वह राज्य के सूखा प्रभावित उस्मानाबाद जिले में 5000 महिलाओं को कुटीर उद्योगों से जोड़ने की मुहिम भी चला रही हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment