देश की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो ने सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाला

Last Updated 21 Apr 2017 11:42:24 AM IST

देश की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो ने कर्मचारियों के कामकाज की वाषिर्क समीक्षा के बाद अपने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.


विप्रो ने सैकड़ों लोगों को नौकरी से किया बाहर (फाइल फोटो)

सूत्रों के अनुसार विप्रो ने करीब 600 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. कुछ चर्चाओं में यह संख्या 2,000 तक बताई जा रही है. दिसम्बर 2016 के अंत तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1.76 लाख से अधिक थी.

संपर्क करने पर विप्रो ने कहा कि अपने कारोबार लक्ष्यों का अपने कार्यबल के साथ समायोजन करने के लिए वह नियमित आधार पर कर्मचारियों के कामकाज का मूल्यांकन करती रहती है.



यह कंपनी की रणनीति प्राथमिकताओं और ग्राहक की जरूरत के अनुसार किया जाता है. इस मूल्यांकन के बाद कुछ कर्मचारियों को नौकरी छोड़नी पड़ती है जिनकी संख्या हर साल बदलती रहती है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment