स्वैच्छिक प्रोत्साहन योजना का लाभ उठायें करदाता: चिदंबरम
वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सेवाकर स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना को नई शुरुआत का दुर्लभ अवसर बताते हुए व्यापार एवं उद्योग जगत से इस पेशकश का फायदा उठाने को कहा और यह भी स्पष्ट किया कि कर चोरी करने वाले बचेंगे नहीं.
चिदंबरम |
चिदंबरम ने कहा, ‘उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और अंतिम तारीख 31 दिसंबर है. सरकार ने निष्पक्ष और उदार पेशकश की है. यह पेशकश कम-से-कम दो दशक तक आपको देखने को नहीं मिलेगी. इसीलिए यह सबके हित में है कि वे इस पेशकश का लाभ उठाये.’
वीसीईएस पर एक बैठक में उन्होंने कहा, ‘पिछली बार वीडीआईएस नाम से 1997 में छूट योजना की घोषणा की गयी थी. अब 16 साल बाद इसी प्रकार की योजना सेवा कर के मामले में पेश की गयी है.’ बैठक में व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
चिदंबरम ने कहा, ‘अगर हर किसी को यह लगता है कि योजना अगले साल भी आएगी तो वे गलती कर रहे हैं. इस प्रकार की योजना हर साल घोषित नहीं की जा सकती. इस प्रकार का कदम उठाने के लिये अच्छे कारण होने चाहिए.’
योजना की घोषणा के कारणों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘17 लाख सेवाकरदाताओं ने स्वेच्छा से सेवाकर सदस्य के रूप में पंजीकरण करावाया.लेकिन वास्तव में केवल सात लाख करदाताओं ने ही सेवाकर का भुगतान किये, शेष 10 लाख ने सेवाकर का भुगतान नहीं किया.’
वित्तमंत्री ने कहा कि पिछले 17-18 साल में बहुत कुछ बदला है और आज सरकार के पास प्रौद्योगिकी है जिसके जरिये करदाताओं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
उन्होंने कहा, ‘अगर हम कर चोरी करने वालों की पहचान कर सकते हैं और हम देखना चाहते हैं कि वह क्या कर रहा है तो हमारे पास सूचना और प्रौद्योगिकी है.’
Tweet |