सेंसेक्स में 39 अंकों की गिरावट

Last Updated 04 Dec 2013 10:33:15 AM IST

एशियाई बाजारों के कमजोर कारोबारी रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 39 अंक कमजोर हो गया.


शेयर बाजार

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 43.09 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 39.47 अंकों की और गिरावट के साथ 20,815.45 के स्तर पर आ गया.

बैंकिंग, तेल एवं गैस, वाहन और उपभोक्ता सामान के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 13.75 अंकों की गिरावट के साथ 6,188.10 के स्तर पर आ गया.

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढ़ाये जाने से सूचकांक में गिरावट आई.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment