महंगाई बढ़ने, रुपया गिरने से भारतीय अमीरों की पूंजी में मामूली वृद्धि

Last Updated 11 Nov 2013 07:03:04 PM IST

बढ़ती महंगाई तथा रुपये में गिरावट से देश के 100 सर्वाधिक अमीर लोगों की पूंजी में मामूली वृद्धि ही दर्ज हुई है.


मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

हालांकि इसके बावजूद वे भारतीय शेयर बाजार के मूल्यांकन में वृद्धि को पछाड़ने में कामयाब हुए हैं.

हालांकि देश के 100 सबसे ज्यादा अमीर लोगों की परिसंपत्तियां मामूली 3 प्रतिशत बढ़कर 259 अरब डालर पर पहुंच गई. फोर्ब्स की भारतीय अमीरों की ताजा सूची के अनुसार भारतीय अमीर पिछले पांच साल की बंबई शेयर बाजार के बाजार पूंजीकरण की वृद्धि को पछाड़ने में कामयाब हुए हैं.

फोर्ब्स इंडिया ने कहा है, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से अमीरों की परिसंपत्तियों में वृद्धि कमजोर रही है. लेकिन इसके साथ ही पांच साल के रख से पता चलता है कि इन विशिष्ट उद्यमियों के समूह ने बीएसई के बाजार पूंजीकरण की वृद्धि को पीछे छोड़ दिया है.’’

भारतीय अर्थव्यवस्था कमजोर वृद्धि, ऊंची मुद्रास्फीति तथा कमजोर रुपये की समस्या से जूझ रही है जिससे पूंजी सृजन प्रभावित हुआ है. सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 7 माह के उच्च स्तर 6.46 प्रतिशत पर पहुंच गई.

वहीं उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दो अंक के करीब यानी 9.84 प्रतिशत पर है. फिलहाल डालर के मुकाबले रपया 63 प्रति डालर पर चल रहा है.

इस साल की सूची में कुल 65 अरबपति हैं, जो पिछले साल की तुलना में चार ज्यादा है. इनमें से 15 अरबपति सूची में नए शामिल हुए हैं.

सूची में पहले बार शामिल हुए कई लोगों ने पश्चिम एशिया में संपत्ति कमाई है. इनमें बहरीन निवासी सऊदी निर्माण समूह नासिर एस अल हाजरी कार्प के रवि पिल्लई 1.7 अरब डालर की परिसंपत्ति के पहली बार सूची में शामिल हुए हैं.

इसके अलावा अबू धाबी की लुलु गुप के एम ए युसूफ अली 1.6 अरब डालर की परिसंपत्ति के साथ सूची में स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं.

सूची में जो अन्य लोग पहली बार शामिल हुए हैं, वे रवि जयपुरिया :1.36 अरब डालर, 47वां स्थान:, सम्प्रदा सिंह :1.35 अरब डालर, 48वां:, गुरबचन सिंह ढींगरा 1.23 अरब डालर, 53, निराव मोदी :1.01 अरब डालर, 64वां स्थान:, संजय सिंघल :90 करोड़ डालर, 69वां स्थान:, मुरली धर और बिमल कुमार ज्ञानचंदानी :80 करोड़ डालर 76वां स्थान: हैं.

इस बार भी लगातार छठे साल मुकेश अंबानी के पास देश के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा कायम है.

अंबानी की परिसंपत्तियां 21 अरब डालर आंकी गई हैं. 16 अरब डालर की परिसंपत्तियों के साथ लक्ष्मी निवास मित्तल दूसरे तथा सन फार्मा के दिलीप सांघवी 13.9 अरब डालर की परिसंपत्तियों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.







 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment