आरकॉम ने कॉल दरें 20 फीसद बढ़ाईं

Last Updated 14 Aug 2011 04:05:45 PM IST

अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपनी कॉल दरें 20 प्रतिशत तक बढ़ाईं.




अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने ज्यादातर परिचालन वाले सर्किलों में अपनी जीएसएम और सीडीएएम सेवाओं की कॉल दरों में 20 प्रतिशत का इजाफा किया है.

आरकॉम के वायरलेस कारोबार के प्रमुख सैयद सफावी ने कहा, हम पिछले कुछ माह के दौरान चरणबद्ध तरीके से अधिकांश सर्किलों में कॉल दर एक पैसे प्रति सेकेंड से बढ़ाकर 1.2 पैसे प्रति सेकेंड कर दी हैं.

आरकॉम ने कहा है कि उसे कॉल दरों में बढ़ोतरी मुद्रास्फीतिक दबाव की वजह से करनी पड़ी है.

सफावी ने बताया कि जीएसएम सेवाओं के तहत कॉल दरों में बढ़ोतरी रिलायंस के नेटवर्क और दूसरे नेटवर्कों के लिए की गई है, जबकि सीडीएमए सेवाओं के मामले में कॉल दरों में वृद्धि सिर्फ दूसरे नेटवर्क को की जाने वाली कॉल्स के लिए किया गया है.

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किन सर्किलों में कॉल दरों में इजाफा हुआ है.साथ ही यह भी खुलासा नहीं किया कि सभी सर्किलों में कॉल दरों में इजाफा कब तक होगा.

हाल में भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर जैसी कंपनियों ने कॉल दरों में कम से कम 20 प्रतिशत का इजाफा किया है.

आरकॉम का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 37.2 प्रतिशत घटकर 157 करोड़ रुपए रहा है.

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 250 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment