रिलायंस कैपिटल का मुनाफा घटा
अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल का पहली तिमाही का मुनाफा 55 फीसद गिरा.
|
रिलायंस कैपिटल का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 55 फीसद गिरकर 34.8 करोड़ रुपए हो गया.
रिलायंस कैपिटल ने एक बयान में कहा कि अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी की संचयी आय 18 फीसद बढ़कर 1,492.1 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 1,266.9 करोड़ रुपए थी.
कंपनी ने कहा कि उसे 34.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 77 करोड़ रुपए था. मुनाफे में 55 फीसद की गिरावट मुख्यतौर पर उच्च ब्याज दर के कारण हुई.
कंपनी ने बताय कि प्रमुख कारोबारों से परिचालन लाभ 78 फीसद बढ़कर 104.7 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि में यह 58. 7 फीसद था.
तीस जून 2011 को कंपनी का निवल मूल्य 7,835.5 करोड़ रुपए था.
रिलायंस कैपिटल निवल मूल्य के लिहाज से भारत निजी क्षेत्र की वित्तीय सेवा प्रदान करने वाले चार प्रमुख समूहों में से एक है.
Tweet |