आठ फ़ीसदी रहेगी विकास दर: रिजर्व बैंक

Last Updated 12 Aug 2011 07:43:25 PM IST

अमरीका और यूरोप में जारी संकट के बावजूद रिजर्व बैंक ने कहा है कि भारत की विकास दर आठ फ़ीसदी रहेगी.




रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकरण ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कहा, ‘हमने पहले भी अपने नीतिगत बयान में आठ फ़ीसदी विकास दर की बात कही थी और हम इसको लेकर आश्वस्त हैं.’

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और महंगाई के आँकड़ों में उतार चढाव पर रिजर्व बैंक का कहना है कि इससे सालाना नतीजों पर फ़र्क नहीं पड़ेगा.

ग़ौरतलब है कि मई महीने में मैनुफैक्चरिंग समेत अन्य क्षेत्रों से उत्पादन पिछले साल के मई की तुलना में काफी घट गया था लेकिन अब जून के आँकड़े आए हैं और ये उत्साहजनक हैं.

जून में उत्पादन लगभग नौ प्रतिशत बढ़ा है जो पिछले साल जून के साढ़े पांच प्रतिशत से ज़्यादा है.

इस साल के बजट में वर्ष 2011-12 के दौरान आर्थिक विकास दर नौ फीसदी रहने की संभावना जताई गई थी लेकिन रिजर्व बैंक की राय वित्त मंत्री से अलग रही है.

रिजर्व बैंक के आकलन के मुताबिक विकास दर आठ फीसदी के आस-पास ही रहेगी.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment