आईसीआईसीआई बैंक ने भी बढ़ाई कर्ज पर ब्याज दर
आईसीआईसीआई बैंक ने गुरूवार को कर्ज पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की.
|
आईसीआईसीआई बैंक के बयान में कहा गया है कि उसने न्यूनतम उधारी दर को 9.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. यह बढ़ोतरी 13 अगस्त से प्रभावी होगी.
इसके साथ ही बैंक ने बेंचमार्क प्रधान उधारी दर तथा उपभोक्ता ऋण (आवास ऋण सहित) के लिए चल (फ्लोटिंग) संदर्भ दर (एफआरआर) में भी 0.50 प्रतिशत वृद्धि की है.
बैंक का कहना है कि स्थिर ब्याज दर वाले ग्राहकों पर इसका असर नहीं होगा और उनकी अनुबंधित दरें अपरिवर्तित रहेंगी.
रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में आधा प्रतिशत वृद्धि के बाद से सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के कई बैंक कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ा चुके हैं.
भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स सहित कई अन्य बैंक ब्याज दर बढ़ा चुके हैं.
प्रमुख बैंकों की श्रेणी में अब केवल एचडीएफसी बैंक ही एकमात्र बैंक बचा है.
जिसने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा के दौरान उठाए गए कदम के बाद से ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है.
Tweet |