भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दर बढ़ाई

Last Updated 11 Aug 2011 07:35:44 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक ने कर्ज की अपनी मानक दर आधा प्रतिशत ऊंची कर दी है.




इस निर्णय से देश के इस सबसे बड़े वाण्ज्यिक बैंक के आवास, आटो तथा व्यावसायिक ऋण महंगे हो जाएंगे.

एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि उसने आधार दर को 9.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया है.यह बढ़ोतरी 13 अगस्त से प्रभावी होगी.

रिजर्व बैंक के नियमों के तहत बैंक अपने किसी ग्राहक को आधार दर से कम पर कर्ज नहीं दे सकते.

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले माह नीतिगत ब्याज दरें आधा प्रतिशत बढ़ाए जाने के बाद से  पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा व ओबीसी सहित दर्जनभर बैंक ब्याज दर पहले ही बढ़ा चुके हैं.

रिजर्व बैंक ने रेपो तथा रिवर्स रेपो दर में पिछले माह 0.50 प्रतिशत (प्रत्येक) की वृद्धि की थी.

रिजर्व द्वारा बैंकों को नकद की तात्कालिक कमी से निपटने की व्यवस्था के तहत दिए जाने वाले उधार पर ब्याज दर (रेपो) दर आठ प्रतिशत हो गई है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment