जातिगत राजनीति से बचाना होगा:आडवाणी

Last Updated 19 Apr 2009 07:46:30 PM IST


लंदन। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने जाति आधारित पार्टियों पर भारत में सामाजिक असंतोष पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस तरह की पार्टियों से देश को बचाना होगा। आडवाणी ने एक साक्षात्कार में कहा देश को जाति आधारित पार्टियों के बढ़ते प्रभाव से बचाना होगा जो सामाजिक तनाव बढ़ाएंगे। उन्होंने भारत को अनिवार्यत हिंदू राष्ट्र करार देते हुए भारतीय अवाम की तारीफ की कि उनमें विपरीत विचारों को बरदाश्त करने की क्षमता है और यह देश को एक सफल लोकतंत्र बनाता है। भाजपा नेता ने कहा एक लोकतंत्र के रूप में भारत सफल रहा है क्योंकि अवाम विपरीत विचारों को बरदाश्त करने में सक्षम है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment