जुड़वा बच्चियों के आपरेशन पर अनिश्चितता

Last Updated 20 Apr 2009 08:59:17 PM IST


सिंगापुर। सिंगापुर में भारतीय जुड़वा बच्चियों को अलग करने के लिए आपरेशन को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने इस शल्य चिकित्सा के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि इसमें काफी जोखिम हैं जबकि डाक्टरों के अनुसार यह समयपूर्व निर्णय है। पांच वर्षीय वाणी और वीना की इस वर्ष अगस्त में ईस्ट शोर अस्पताल में शल्यक्रिया होनी है। आंध्रप्रदेश सरकार के कहने पर प्रख्यात न्यूरो सर्जन कीथ गोह ने सिर से जुड़ी जुड़वां बच्चियों की शल्यक्रिया करना स्वीकार किया था। मंत्री खाव बून वान के हवाले से कहा है कि चिकित्सकों को ऐसी शल्यक्रिया की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कई परिस्थितियों में ऐसे बच्चों की शल्यक्रिया न करना ठीक रहता है। प्रकृति के साथ ऐसा खिलवाड़ खतरनाक हो सकता है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने देश में ऐसी शल्यक्रियाओं के इतिहास को देखते हुए ऐसा कहा है। ऐसी ही एक कोशिश वर्ष 2001 में भी हुई थी जब सिंगापुर के जनरल अस्पताल के चिकित्सकों के दल ने 11 महीने की नेपाली जुड़वां बच्चियों गंगा और जमुना को अलग करने की कोशिश की थी। उनमें से गंगा की बाद में मौत हो गई जबकि जमुना अभी भी परेशानियों से जूझ रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment