जकड़ में आतंकवादी अर्शदीप गिल उर्फ डल्ला
कनाडा के हिन्दू मंदिर में हिंसक प्रदर्शन और हमला करने के मामले में कनाडा पुलिस ने अर्शदीप गिल उर्फ डल्ला को गिरफ्तार किया है।
जकड़ में आतंकवादी अर्शदीप गिल उर्फ डल्ला |
डल्ला भारत में प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा है। वह कनाडा से याहं पंजाब में आतंकवाद को मजबूत करने का काम कर रहा था। उस पर पंजाब के अलावा हरियाणा व अन्य राज्यों में भी गैंगेस्टरों को संचालित करने का आरोप है।
जनवरी 2023 में भारत के गृह मंत्रालय की ओर से उसे आतंकी घोषित किया जा चुका है। उसके सात सौ से ज्यादा शूटर्स इस वक्त सक्रिय हैं। भारत में कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद वह अपनी बीवी के साथ कनाडा भाग गया था। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भी काम करता है।
देश में बड़ा अपराध करने वालों पर इनाम घोषित किया जाता है। किसी भी अपराधी के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आतंकी घोषित किया जाता है। ऐसे अपराधियों के विदेश भाग जाने या न पकड़े जाने पर सीबीआइ, आईबी व एनआईए की संस्तुति पर उसके खिलाफ इंटरपोल की मदद से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है।
जब ऐसा अपराधी पकड़ में नहीं आता तो सीआरपीसी की धारा 82 के तहत फरार की घोषणा की जाती है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में भगोड़ा कहा जाता है। फरार आरोपी की संपत्ति भी कुर्क करने का प्रावधान है। अर्श पंजाब के डाला गांव का रहवासी है, शुरुआत में वह सिर्फ चोरी करता था।
बाद में किडनैपिंग व हत्याओं में शामिल हो गया। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ जाने के बाद उसने पंजाब में आतंक फैलाना शुरू कर दिया है। इसीलिए अर्श की गिरफ्तारी भारती की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी जीत है। एनआईए के मुताबिक अर्श अन्य गैंगस्टरों के साथ मिलकर टेरर-नेटवर्क चलाता है।
वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी का काम भी करता है। उसका नेटवर्क कनाडा, अमरीका, दुबई से लेकर थाईलैंड, मिडिल ईस्ट तक फैला हुआ है। देश की कई प्रमुख हस्तियों का भी वह हत्यारा बताया जाता है। ऐसे में कनाडा पुलिस की गिरफ्त में आते ही उस पर कई देशों की पुलिस की नजर है।
लारेंस विश्नोई का कट्टर विरोधी होने के कारण उस पर आतंकियों की नजर भी बनी हुई है। कई बार ये हत्यारे गैंगवार का भी शिकार हो जाते हैं। अब उम्मीद की जा सकती है कि उसे अपने अपराधों की उचित व कड़ी सजा मिल सके।
Tweet |