एजेंडा बदलने पर जोर

Last Updated 14 Dec 2023 01:22:16 PM IST

पुराने अनुभव और तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद विपक्षी गठबंधन मोदी-नीत सत्तारूढ़ राजग गठबंधन के खिलाफ अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करने को विवश हुआ है।


एजेंडा बदलने पर जोर

आगामी 19 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक में संभवत: न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाया जाए और मोदी पर हमलावर न होने संबंधी फैसला किया जाए।

चुनाव परिणाम आने से पहले तक ‘इंडिया’-28 विपक्षी पार्टियों का गठबंधन-प्रधानमंत्री ‘मोदी हटाओ’ मुहिम को लेकर आक्रामक मुहिम छेड़े हुए था। लेकिन अब ‘इंडिया’ को लग रहा है कि मोदी की लोकप्रियता से न्यूनतम साझा कार्यक्रम और जन सरोकार के मुद्दे उठाकर ही लड़ा जा सकता है।

जानकारी है कि 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में ‘इंडिया’ जनता से जुड़े मुद्दों को ज्यादा से ज्यादा उठाएगा और ‘मोदी हटाओ’ जैसे नारे लगाने से बचेगा। पहला मौका नहीं है, जब मोदी पर व्यक्तिगत हमला करने के प्रतिगामी असर विपक्ष पर पड़े हैं। विपक्ष ने अपना रवैया जारी रखा। उसे लगता रहा कि ‘मोदी हटाओ’ की मुहिम का आम जन पर असर होगा। लेकिन तीन राज्यों के असेंबली चुनाव के परिणामों ने अब विपक्ष पर पूरी तरह साफ कर दिया है कि मोदी विरोध से काम नहीं चलने वाला।

व्यक्तिगत अटैक किए जाने पर मोदी बड़ी सफाई से उसे अपने पक्ष में भुना लेते हैं। विपक्षी गठबंधन की बड़ी घटक कांग्रेस पार्टी तो मोदी पर हमलावर होते हुए काफी आगे निकल जाती है। लगने लगता है कि वह महज विरोध ही नहीं कर रही, बल्कि कटुता पर उतर आई है।

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव के दौरान कांग्रेस ने मोदी को सीधे निशाने पर लिया। पनौती जैसी बातें कही गई। लेकिन अब विपक्ष को अच्छे से समझ आ गया है कि व्यक्तिगत हमले करने उसे कुछ हासिल नहीं होना।

‘इंडिया’ के घटक दल चाहते हैं कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनाकर में सरकार की नीतियों को निशाना बनाया जाए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले से बचा जाए। ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं को लग रहा है कि अभी जो छवि ‘इंडिया’ की उभर रही है, उससे जनता में गलत संदेश जा रहा है।

यह कि यह मंच मोदी को निशाने पर लेने और उनकी आलोचना करने के लिए ही बनाया गया है। ‘इंडिया’ चाहता है कि अब जन सरोकार के मुद्दे उठाए जाएं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment