Exchange Rs 2000 notes: क्या आपके पास भी हैं दो हजार के नोट? दो हजार के नोट बदलने की आखिरी तारीख !

Last Updated 27 Sep 2023 05:53:00 PM IST

देश में बढ़ रही कालाबाजारी और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने एकाएक नोटबंदी का फैसला किया था, जिसके बाद 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया गया था।


note-exchange

 Last Date To Exchange Rs 2000 notes: देश में बढ़ रही कालाबाजारी और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने एकाएक नोटबंदी का फैसला किया था, जिसके बाद 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया गया था। बिना पूर्व में विशेष तैयारी के नोटबंदी का खामियाजा भारतीय जनता को कैसे झेलना पड़ा यह हम सभी जानते है। उस समय बैंकों के बाहर और एटीएम के बाहर लंबी लंबी लाइन लग गई थी। लोग कड़ी धूप में लाइनों में घंटों लगकर नोट बदलवाने की जद्दोजहद में लगे रहते थे।
अब दो हजार के नोटों की बारी
 

तत्काल प्रभाव  पर रोक

अब एक बार फिर 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा भारतीय रिजर्व बैंक ने कर दी है। अभी 2000 के नोट बैंकों से जाकर 30 सितंबर तक बदले जा सकते हैं। आरबीआई ने बैंकों को अभी 2000 के नोट को ग्राहकों को देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है।

अर्थव्यवस्था में करंसी की जरूरत

500 और 1000 के नोटों को वापस लेने के बाद अर्थव्यवस्था में करंसी की जरूरत को तत्काल तेजी से पूरा करने के लिए वर्ष 2016 नवंबर माह में 2000 के नोट की शुरूआत की गई थी। उस मकसद के पूरा होने और पर्याप्त मात्रा में अन्य मूल्य के नोटों की उपलब्धता के बाद 2018-19 में 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी। दो हजार के ज्यादातर नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे। दो हजार के नोटों को तत्काल बड़ी नोट की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सीमित अवधि के लिए लाया गया था अब अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का स्टाक पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। इसलिए अब यह निर्णय लिया गया है कि 2000 के नोटों को चलन से वापस ले लिया जाए।

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment