IND vs ENG : इंग्लैंड के कोच ने कही ऐसी बात जिसने सबको किया हैरान, बताई खेलने की रणनीति
IND vs ENG : बल्लेबाजी की आक्रामक शैली ‘बैजबॉल’ के जनक इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में बेहद सतर्क होकर खेलेगी।
कोलकाता : इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी। |
मैकुलम मई 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं और उनके रहते हुए टीम ने कई अच्छी सफलताएं हासिल की हैं।
भारत के खिलाफ सीरीज में हालांकि वह पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
मैकुलम ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है क्योंकि हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम सतर्क शैली की क्रिकेट खेलेगी।’
दोनों टीम के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को यहां ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।
इसके बाद तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज होगी जो 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी।
मैकुलम ने कहा, ‘यह शानदार और रोमांचक सीरीज होगी। हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था और यह शानदार है।’
| Tweet |