वॉर्नर ने की स्मिथ के अनफिट होने पर ट्रेविस हेड को टेस्ट कप्तान बनाने की सिफारिश

Last Updated 20 Jan 2025 11:22:12 AM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा है कि अगर स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे के लिए फिट नहीं होते हैं, तो ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान हो सकते हैं। स्मिथ को बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान चोट लग गई थी।


वॉर्नर ने की स्मिथ के अनफिट होने पर ट्रेविस हेड को टेस्ट कप्तान बनाने की सिफारिश

पैट कमिंस अपनी दूसरी संतान के जन्म और टखने की चोट के कारण श्रीलंका दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया था। लेकिन रविवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि स्मिथ को शुक्रवार को बिग बैश लीग के मैच में फील्डिंग करते हुए दाहिने कोहनी में चोट लगी है।

स्मिथ कोहनी पर ब्रेस पहने नजर आए और अभी तक दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में ऑस्ट्रेलिया के प्री-टूर कैंप में शामिल नहीं हुए हैं। अगर वह 29 जनवरी से गाले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं होते, तो वॉर्नर के अनुसार, श्रीलंका दौरे के लिए उप-कप्तान बनाए गए ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के 48वें टेस्ट कप्तान बन सकते हैं।

वॉर्नर ने 'द ऑस्ट्रेलियन' से कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह ज्यादा बोलेंगे। जब उन्हें सही लगेगा, तब बदलाव करेंगे। वह लंबे समय से साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं और उनके पास एक समझदार दिमाग है।"

उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्मिथ पूरे दौरे से बाहर हो जाते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा। "अगर वह श्रीलंका दौरे से बाहर होते हैं, तो यह नुकसानदायक होगा, लेकिन मुझे लगता है कि वह इससे उबर पाएंगे।"

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 29 जनवरी से गाले में शुरू होगी, और दूसरा मैच 6 फरवरी को वहीं खेला जाएगा। इसके बाद 12 और 14 फरवरी को कोलंबो में दो वनडे मैच खेले जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 3-1 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा, जो पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment