विराट का अगर आस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद : कमिंस

Last Updated 06 Jan 2025 11:45:02 AM IST

आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली को महान प्रतिस्पर्धी बताया जो खेल में नाटकीयता लाकर उसे जीवंत बनाता है और यह भी कहा कि अगर यह आस्ट्रेलिया का उनका आखिरी दौरा था तो उन्हें इसका दुख है।


विराट कोहली एवं पैट कमिंस (फाइल फोटो)

सीरीज के पहले मैच में शतक जमाने के बाद कोहली पांच टेस्ट में आठ बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद से छेड़खानी करके स्लिप में कैच देकर आउट हुए हैं।

कमिंस ने जीत के बाद कहा, ‘यह हमेशा शानदार मुकाबला रहता है। उसके रनों के अलावा वह खेल में नाटकीयता लेकर आता है जो कई बार अच्छा होता है और कई बार विरोधी को भड़का भी देता है जो उसकी रणनीति रहती है।’

कमिंस ने कहा, ‘उसके साथ खेलने का मजा आया। वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाज रहा है। अगर आप उसका विकेट लेते हैं तो जीतने में काफी मदद मिलती है। अगर यह उसकी आखिरी सीरीज है तो यह दुखद है।’

कमिंस ने स्वीकार किया कि सीरीज के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी से उन्हें फायदा मिला। उन्होंने कहा, ‘हर बार जब भी उसने गेंदबाजी की, अपना प्रभाव छोड़कर महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसमें कोई शक नही कि उसके नहीं खेलने से हमें फायदा मिला।’

उन्होंने इसे भारतीय टीम का आंतरिक मसला बताया लेकिन इस पर हैरानी जताई कि रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के कारण खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर रखा।

भाषा
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment