IND vs AUS Perth Test : भारत ने पर्थ में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदा

Last Updated 25 Nov 2024 01:21:21 PM IST

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। 534 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 238 रन बनाकर आउट हो गयी। पांच टेस्ट मैच की सीरिज में भारत 1-0 से आगे हो गया है।


भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी 2024 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 295 रनों से धूल चटाई। ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराने वाली पहली भारतीय टीम बनी है।

पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का टारगेट मिला है।  लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए और दूसरी पारी मे 238 रन बनाकर सिमट गयी।

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट तीसरे दिन के तीसरे सत्र में ही गिर गए थे। चौथे दिन की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पंत के हाथ कैच आउट कराकर एक बड़ा झटका दिया। ख्वाजा ने इस पारी में 4 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने एक साझेदारी बनाने की कोशिश की और दोनों ने टीम का स्कोर 79 तक पहुंचाया। लंच से पहले भारत को एक और बड़ी सफलता तक मिली जब सिराज ने पंत के ही हाथों कैच आउट कराकर इस स्मिथ की 17 रनों की पारी का अंत कर दिया। स्टीव स्मिथ ने आउट होने से पहले 60 गेंदों का सामना किया और एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।

ट्रेविस हेड ने अपना बढ़िया अर्धशतक जमाया और आखिरकार वो भी अपना धैर्य खो बैठे और बुमराह की गेंद पर पंत द्वारा कैच आउट हो गये। मिचल मार्श ने भी कुछ हाथ दिखाए और उन्होंने 47 रन की पारी खेली और नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर बोल्ड आउट हो गये।

इसके बाद अंतिम बल्लेबाज के रूप में ऐलेक्स कैरी भी 36 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गये।

बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 500 प्लस के मनोवैज्ञानिक टारगेट और नई गेंद का बखूबी फायदा उठाया है। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया है। जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट हासिल किए हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे मोहम्मद सिराज के लिए पर्थ टेस्ट काफी बेहतर साबित हुआ है, जहां वह न केवल विकेट ले रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मौके पर विकेट चटकाने में भी कामयाब रहे हैं।

भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि नीतिश कुमार रेड्डी ने दो विकेट लिए। हर्षित राणा ने भी दो विकेट लिए।

इससे पहले भारत की दूसरी पारी यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक के बीच 6 विकेट पर 487 रनों के स्कोर पर घोषित हुई थी। विराट कोहली ने अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक लगाते हुए नाबाद 100 रनों का योगदान दिया था। यशस्वी जायसवाल ने भी 297 गेंदों पर 161 बनाए थे। इसके अलावा केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली थी।

पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह पहला टेस्ट मैच है जो भारत के पक्ष में गया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए भारत को यह सीरीज जीतनी बेहद आवश्यक है।

मैच के बाद क्या कहा बुमराह ने

मैच की समाप्ति के बाद भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा मैं बहुत ख़ुश हूं। पहली पारी में हम पर दबाव डाला गया, लेकिन जिस तरह से हमने जवाब दिया वह शानदार था। मैंने यहां 2018 में खेला था - उस समय पिच नरम थी।

इस बार पिच में कम चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन हम अच्छी तरह से तैयार थे। मैंने सभी से कहा था कि अपनी क्षमताओं पर विश्वास बनाए रखें।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, यह प्रदर्शन हमारे लिए काफ़ी निराशाजनक रहा। तैयारी अच्छी थी, सभी खिलाड़ी अच्छे फ़ॉर्म में थे, लेकिन कई चीज़ें हमारे लिए सही नहीं रहीं, जिस पर हमें ध्यान देने ज़रूरत है। । इस तरह के प्रदर्शन के बाद तुरंत वापसी करना चाहते हैं, लेकिन हम कुछ दिन आराम करेंगे और फिर एडिलेड में ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

प्लेयर ऑफ़ द मैच भारत के जसप्रीत बुमराह को दिया गया है। बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को झकझोर कर रख दिया।

सुरेन्द्र देशवाल/समय डिजिटल डेस्क
पर्थ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment