ब्रिटेन के विदेश मंत्री से रोम में मिले एस जयशंकर, भारत-यूके संबंधों पर की चर्चा

Last Updated 25 Nov 2024 04:03:31 PM IST

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को रोम में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ चर्चा की। यह बैठक इटली की मेजबानी में आयोजित जी7 विदेश मंत्रियों की मीटिंग के आउटरीच सेशन से पहले हुई। इसमें भारत को एक अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।


बैठक के बाद विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, "भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी में निरंतर गति की सराहना करता हूं। टेक्नोलॉजी, हरित ऊर्जा, व्यापार, के साथ-साथ हिंद-प्रशांत और पश्चिम एशिया में सहयोग को गहरा करने पर चर्चा की।"

यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के बीच पिछले सप्ताह रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद हुई है। इस मीटिंग में दोनों नेताओं भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी।

यूनाइटेड किंगडम में बेलफास्ट और मैनचेस्टर में भारत के दो नए महावाणिज्य दूतावासों की स्थापना की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने स्टारमर के साथ बैठक को 'बेहद सार्थक' बताया था।

विदेश मंत्री जयशंकर, ने रविवार को रोम में भारतीय दूतावास के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। वह जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सेशन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

विदेश मंत्री का रोम में एमईडी मेडिटेरेनियन डायलॉग के 10वें एडिशन में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। इसका आयोजन इटली के विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय की मदद से अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक अध्ययन संस्थान (आईएसपीआई) द्वारा किया जा रहा है।

फिउग्गी में जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक 2024 में इटली में आयोजित होने वाली दूसरी बैठक होगी, इससे पहले कैपरी में 17 से 19 अप्रैल तक बैठक आयोजित की गई थी।

इतालवी अध्यक्षता के अंतर्गत, जी-7 के विदेश मंत्रियों ने हाल के महीनों में म्यूनिख, वाशिंगटन और न्यूयॉर्क में प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के दौरान भी मुलाकात की है

आईएएनएस
रोम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment