Border-Gavaskar Trophy : पर्थ की पिच पर काफी अच्छी गति और उछाल होगी

Last Updated 13 Nov 2024 09:25:40 AM IST

Border-Gavaskar Trophy : भारत का आस्ट्रेलिया में कड़ा स्वागत होने वाला है क्योंकि दोनों टीम के बीच बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऑप्टस स्टेडियम की पिच से ‘अच्छा उछाल और गति’ मिलेगी जैसी पारंपरिक रूप से पर्थ की पिच होती है।


पर्थ की पिच

भारतीय टीम 22 नवम्बर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना किसी अभ्यास मुकाबले में खेले उतरेगी क्योंकि मेहमान टीम ने 15 से 17 नवम्बर के बीच अपनी ही दो टीम बनाकर होने वाले मैच को रद्द कर दिया है।

भारत अब समीप के वाका स्टेडियम पर तैयारी करेगा जहां आस्ट्रेलिया की टीम भी अपने कौशल को निखारेगी। वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘यह आस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है.. मैंने काफी अच्छी गति और काफी अच्छे उछाल की तैयारी की है।’

मैकडोनाल्ड उसी तरह की पिच तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले साल दिसम्बर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की थी। उस मैच में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 89 रन पर सिमट गई थी और आस्ट्रेलिया ने 360 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी।

मैकडोनाल्ड ने कहा कि वह पिच पर थोड़ी घास छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह (10 मिली) अच्छा रहेगा। पिछले साल की परिस्थतियों को देखते हुए 10 मिमी काफी सहज था और शुरुआती कुछ दिन पिच काफी अच्छी रही थी। पिच पर घास का मतलब है, गति।’

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘पिछले साल दोनों गेंदबाजी आक्रमण (आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान) काफी तेज थे और इस साल भी ऐसा ही उम्मीद है (भारत के खिलाफ मैच के लिए)।’

भाषा
पर्थ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment