IND vs SA 2nd T20 : वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट के बावजूद द. अफ्रीका से हारा भारत

Last Updated 11 Nov 2024 06:18:08 AM IST

IND vs SA 2nd T20 : वरुण चक्रवर्ती ने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने चार मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को यहां भारत को तीन विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर किया।


गक्बेरहा : हेनरिक क्लासन को आउट करने पर खुशी में उछलते वरुण चक्रवर्ती।

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट पर 124 रन पर रोकने के बाद 19 ओवर में सात विकेट पर 128 बनाकर पिछले 11 मैचों से इस प्रारूप में चले आ रहे जीत के क्रम को रोक दिया।
वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 17 रन पर पांच विकेट लेकर मैच पर भारत की पकड़ बनायी लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्टब्स ने 41 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके की मदद से 47 रन बनाने के साथ आठवें विकेट के लिए गेराल्ड कोएट्जी के साथ 20 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी से टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। कोएट्जी ने नौ गेंद में नाबाद 19 रन की आक्रामक पारी खेली। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।

स्पिनरों की मददगार पिच पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का अक्षर पटेल से सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने का फैसला समझ से परे रहा। अक्षर ने पारी के 10वें ओवर में  सिर्फ दो रन दिए थे। चार मैचों की इस सीरीज के शुरुआती मैच को 61 रन से जीतने वाली भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन का योगदान दिया। उन्होंने 45 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले ओवर से ही शिंकजा कसे रखा और शुरुआती चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। टीम के लिए मार्क यानसेन, कोएट्जी, एडेन मारक्रम, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमेलेन ने एक-एक विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान रिकल्टन ने अर्शदीप तो वहीं रीजा हेंड्रिक्स ने आवेश खान के खिलाफ चौका जड़ा दक्षिण अफ्रीका को तेज शुरुआत दिलायी। अर्शदीप ने हालांकि अपनी धीमी गेंद पर रिकल्टन की 13 रन की पारी को रिंकू के हाथों कैच कराकर खत्म किया। हेंड्रिक्स ने हार्दिक के खिलाफ पांचवें ओवर में छक्का लगाया लेकिन चक्रवर्ती ने छठे ओवर में कप्तान मारक्रम (तीन) और आठवें ओवर में हेंड्रिक्स (24) को बोल्ड कर दोहरी सफलता हासिल की।

यानसेन ने रवि बिश्नोई के खिलाफ चौका लगाया तो वहीं अक्षर ने 10वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी के बीच में तीन विकेट पर 57 रन बनाए। स्टब्स ने चक्रवर्ती के खिलाफ चौका लगाया लेकिन इस अबूझ स्पिनर ने अपनी अगली चार गेंद के अंदर यानसेन (सात), हेनरिच क्लासेन (दो) और डेविड मिलर (शून्य) को चलता कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी।

स्कोर बोर्ड

भारत -
संजू सैमसन बो. यानसेन     00
अभिषेक शर्मा का. यानसेन बो. कोएट्जी     04
सूर्यकुमार यादव पगबाधा. सिमेलेन     04
तिलक वर्मा का. मिलर बो. मारक्रम     20
अक्षर पटेल रन आउट (पीटर)     27
हार्दिक पांड्या (नाबाद)    39
रिंकू सिंह का. कोएट्जी बो. पीटर     09
अर्शदीप सिंह (नाबाद)    07
अतिरिक्त -    14
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर)     124
विकेटपतन -1/0, 2/5, 3/15, 4/45, 5/70, 6/87
गेंदबाजी - मार्क यानसेन 4-1-25-1, कोएट्जी 4-0-25-1, सिमेलेन 3-0-20-1, केशव महाराज    4-0-24-0, ऐडन मारक्रम  1-0-4-1 पीटर 4-0-20-1

दक्षिण अफ्रीका -
रयान रिकल्टन का. रिंकू सिंह बो. अर्शदीप     12
रीजा हेंड्रिक्स बो. वरुण चक्रवर्ती     24
एडेन मारक्रम बो. वरुण चक्रवर्ती     03
ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद)    47
मार्क यानसेन बो. चक्रवर्ती     07
क्लासेन का. रिंकू सिंह बो. वरुण चक्रवर्ती     02
डेविड मिलर बो. वरुण चक्रवर्ती     00
एंडिले सिमेलेन बो. रवि बिश्नोई     07
गेराल्ड कोएट्जी (नाबाद)    19
अतिरिक्त -     06
कुल - (19 ओवर में सात विकेट पर)    128
विकेटपतन - 1/22, 2/33, 3/44 , 4/64, 5/66, 6/66, 7/86
गेंदबाजी - अर्शदीप 4-0-41-1, आवेश 3-0-23-0, हार्दिक 3-0-22-0, चक्रवर्ती 4-0-17-5, रवि बिश्नोई 4-0-21-1, अक्षर पटेल 1-0-2-0

भाषा
गक्बेरहा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment