Border-Gavaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, नाथन मैक्स्वीनी और जोश इंगलिस शामिल

Last Updated 10 Nov 2024 12:07:46 PM IST

Border-Gavaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें रोहित एंड कंपनी के लिए कई सरप्राइज पैकेज हैं, जो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चुनी टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनमें से एक का टेस्ट डेब्यू होना तय माना जा रहा है। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम का ऐलान किया है।

नाथन मैक्स्वीनी और जोश इंगलिस को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। 13 सदस्यीय टीम में ये दोनों ही नए चेहरे हैं। कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के साथ तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जबकि तेज गेंदबाजों में स्कॉट बोलैंड टीम में जगह बना पाने में कामयाब रहे हैं।

25 साल के बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीनी ओपनिंग की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। उनके चुने जाने की पूरी उम्मीद थी, उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ दूसरे दावेदारों के मुकाबले कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया था।

नाथन लियोन टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिन विकल्प हैं, जबकि मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी अन्य स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में मौजूद हैं। एलेक्स कैरी पहली पसंद के विकेटकीपर बने हुए हैं और दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड में बल्ले से भी शानदार फॉर्म में हैं, जहां वह वर्तमान में छह पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ रन-चार्ट में शीर्ष पर हैं।

जोश इंग्लिस का चयन सिर्फ बैकअप विकेटकीपर के तौर पर नहीं, बल्कि रिजर्व बल्लेबाज के तौर पर किया गया है, क्योंकि उनकी दोहरी क्षमताएं उन्हें एक्स-फैक्टर बनाती हैं। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में भी रन बनाए हैं, और वर्तमान में शील्ड सीजन में वह शानदार फॉर्म में हैं।

पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम :


पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैक्स्वीनी, जोश इंग्लिस, जॉश हेजलवुड

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment